स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस क़ो युवा दिवस के रूप में मनाया गया |इसी उपलक्ष में ग्राम खरखरी नंबर एक के हायर सेकेंडरी स्कूल मे सूर्य नमस्कार व योग का आयोजन किया गया| इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित विजय दुबे ने विभिन्न मुद्राओं में योग कराया |
इस योग कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला के बच्चों ने योग किया |अंत में स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये, विजय दुबे ने कहा मजबूत बनो, बलवान बनो,बुद्धिमान बानो देश की सेवा लगन से करो, शिक्षा स्वास्थ्य मजबूत बनाओ, सभी को एक साथ जोड़ो, पृथक करने की राजनीति मत करो, पृथक करने वाले कुछ ही समय में पृथक हो जाते हैं साथ ही सभी छात्र - छात्राओं क़ो नियमित शाला आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी
No comments:
Post a Comment