कटनी :-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । इसी कड़ी में दिनांक 13.01.2023 के रात्रि फरियादी धीरेन्द्र किशोर उर्फ रवि श्रीवास्तव पता स्व. मुक्तेश्वरनाथ श्रीवास्तव उम्र 53 वर्ष निवासी मंगल नगर थाना रंगनाथनगर नें थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि लकी ट्रेडिंग नाम से कोयले का प्लांटके पास मैंने अपना वाहन हाइवा क्रमांक MP21H1739 उक्त हाइवा को दिनांक 12/01/2024 को दिन में खड़ा कर दिया गया था| जब वह रात को करीब 8 बजे कोयला प्लाट में पहुँच तो उसका हाइवा ट्रक प्लाट के पास नही था, आस पास अपने हाइवा का पता किया तो नही पता चला, जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अप.क्र. 46/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
अपराध कायमी के पश्चात थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा सउनि तीरथ तेकाम को माल मुल्जिम की पता रसी हेतु आदेशित किया गया एवं टीम गठित की गई जिसमें उप निरी विनोद सिंह, सउनि तीरथ तेकाम, प्र.आर. नरेन्द्र पटेल, सुनील पाण्डेय, आर. बालकृष्ण तिवारी आर. सत्येंद्र एवं अन्य स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया | टीम द्वारा सचिन बर्मन, पवन कुमार बर्मन एवं सोनू बर्मन को अमराडांड यात्री प्रतीक्षालय के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे मिलने पर संदेह के आधार हिकमत अमली से पूछताछ की गई और आरोपी सचिन बर्मन, पवन कुमार बर्मन एवं सोनू बर्मन के द्वारा अमराडांड के जंगल में अन्दर तरफ छिपाकर रखे ट्रक क्रमांक MP21H1739 को जप्त कर कब्जे लिया |मामले के आरोपी सचिन बर्मन पिता स्व. सुनील कुमार बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी रबड फेक्ट्री रोड़ थाना कोतवाली कटनी, पवन कुमार बर्मन पिता राजू बर्मन उम्र 29 वर्ष एवं सोनू बर्मन पिता चन्द्रभान बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी हिरवारा थाना एन.के.जे. जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया है । जो न्यायिक अभिरक्षा में है ।
निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. विनोद सिंह, सउनि तीरथ तेकाम, प्र.आर. केशव मिश्रा, नरेन्द्र पटेल, सुनील पाण्डेय, आर. बालकृष्ण तिवारी, आर. सत्येंद्र और अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपियो से चोरी के माल एवं मसरुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment