Search

Tuesday, January 16, 2024

फरार आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन ने जारी की इनाम की उद्घोषणा




जिला कटनी अंतर्गत थाना कुठला मे दर्ज प्रकरण धारा 498ए, 304बी, 34 भादवि, 3/4 द.प्र. अधि. में आरोपी मुकेश साहू पिता रामप्रसाद साहू 25 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला जिला कटनी घटना कारित करने के पश्चात से फरार हैं, उक्त फरार आरोपी की हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी मुकेश साहू का कोई पता नही चला हैं।


इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत रंजन द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के आरोपी मुकेश साहू पिता रामप्रसाद साहू 25 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला जिला कटनी* के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें, जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को नगद 3000/- (तीन हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-कटनी (मध्यप्रदेश) का होगा।


प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-


पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-कटनी - 7587615946, 07622220412

थाना प्रभारी कुठला जिला कटनी - 9827088544




                           अशोक कुमार मिश्रा

                                 संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template