27 फरवरी 2024 से होने जा रही राम कथा श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के परामर्श को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
देश विदेश के तमाम संत महापुरुषों का आगमन होगा ग्राम बिचुआ में
कटनी :-ग्राम बिचुआ में 27 फरवरी 2024 से होने जा रहे हैं श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं राम कथा की तैयारी को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है साथ ही एक बैठक का आयोजन किया गया |बैठक में समिति के गठन के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाई गई एवं यज्ञ स्थल में वरिष्ठ उद्योगपति संजीव नैयर एवं प्रशांत कोका शुक्ला के द्वारा वेद मंत्रोके उच्चारण के साथभूमि पूजन कर, झंडा फहराया और यज्ञ भूमि का पूजन कर तत्पश्चात भूमि पूजन के बाद झंडे को फहराया गया एवं समस्त धार्मिक बंधुओं के द्वारा सारे गांव में जय श्री राम एवं जय वीरभद्र धाम के नारेलगाकर झंडे को लेकर प्रभात फेरी की गई जो वीरभद्र धाम में समाप्त किया
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खिरवा, एवं बिछुआ सरपंच की भी उपस्थित रही और आसपास के सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही सभी ने यज्ञ को लेकर अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया गया और उद्योगपति संजीव नैयर ने अपने उद्बोधन में लोगों को यह भी बताया कि जब कोई धार्मिक काम होता है तो सभी को तन मन धन एवं समर्पित भाव से एकत्रित होकर कार्य को,करना चाहिएसमस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों का सहयोग मिल रहा है श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री राम कथा वीरभद्र धाम आयोजन के विषय की संपूर्ण संचालन रणनीति प्रचार प्रसार एवं अन्य सुविधाओं के लिए किस तरह से कार्य करेंगे समस्त धर्म प्रेमियों को कार्य का बंटवारा भी किया गया
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक






No comments:
Post a Comment