Search

Sunday, January 14, 2024

पुलिस एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन,

कटनी :- रविवार को पुलिस लाइन कटनी के खेल मैदान में पुलिस एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया मैच सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया। पुलिस एकादश  टीम की ओर से सूबेदार रविंद्र सिंह नें,कप्तानी की कमान संभाली। जबकि प्रशासन  एकादश की टीम की ओर से जिला पंचायत सी ईओ  शीशीर गोमावत ने कप्तानी की ।


इस मैच में एस पी  अभिजीत रंजन, कलेक्टर   अवि प्रसाद  के साथ आला अधिकारियों एवं पत्रकारों ने भाग लिया ।


मैच का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक   अभिजीत रंजन ने किया। उन्होंने ने मैच में टॉस उछाला और दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रशासन एकादश  की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया | पुलिस एकादश टीम की शुरुआत बेहतर रही। टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। एसआई उदयभान मिश्रा ने 31 गेंदों में 64 रन बनाए।

प्रशासन एकादश के गेंदबाज सचिन सैनी नें दो, तरीक, मुकेश और पुर्णाश राय को एक-एक विकेट लिया |लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की शुरुआत अच्छी रही। प्रशासन एकादश के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 102 रन बनाये | इसके बाद पुलिस की टीम ने मैच में पकड़ बना ली। प्रशासन को अंत में जीत के लिए 2 ओवर में 50 रन की आवश्यकता थी, प्रशासन की ओर पुर्णाश राय ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाए , जिस कारण प्रशासन की टीम जीत गई।


पुर्णाश राय ने 46 गेंदों में 6 चौके, 9 छक्के लगाकर 103 रन बनाए।

विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने ट्रॉफी दी।  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, सीएसपी कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा, जिला खेल अधिकारी  विजय भार, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत, स्टेनो वन रामशरण महोबिया, आदि मौजूद रहे।

                       अशोक कुमार मिश्रा

                             संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template