75 में गणतंत्र दिवस को, पूरे भारत में,बड़ी धूमधाम से मनाया गया |इसी कड़ी में कटनी के, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल में भी, गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया| जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में,कमला देवी टहलरामानी मनीषा टहल रामानी, मीना गुरुवानी, दिव्या टहलरमानी एवं विशाल टहलरामानी रहे |
शाला परिषर में, मनीषा टहलरामानी, दिव्या टहलरामानी एवं विशाल टहलरवानी ने,ध्वजारोहण किया शाला की प्राचार्या श्रीमति नंदनी चौधरी सिंह नें, सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया |इसके बाद शाला के छात्र-छात्राओं ने विवध कार्यक्रम प्रस्तुत किये | इस कार्यक्रम के दौरान, शाला के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों की भी उपस्थित रही|
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment