कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की गई ।
जिसमें दिनांक 18 एवं 19.02.2024 की रात्रि को कॉम्बिंग गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस को लमतरा बायपास ब्रिंज के ऊपर मोटर साइकिल क्रमांक MP21ZA0148 में दो व्यक्ति काले रंग का पिट्टू बैग लिये हुए चाका तरफ आते दिखे जिन्हे पुलिस व्दारा रोका गया एवं वाहन चलाने वाले का नाम पूछा गया तो वाहन चालक ने अपना नाम भूपत पटेल पिता मुन्नी लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 नदी के पास बसाडी का रहने वाला एवं पीछे बैठे व्यक्ति जो काले रंग का पिटू बैग लिया हुआ था उसका नाम पूछने पर अपना नाम आनंद पटेल पिता पूनम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 नदी के पास ग्राम बसाडी थाना बडवारा का रहने वाला बताया दोनो व्यक्ति से पिट्ठू बैग में रखे सामान के बारे पूछ ताछ की गई, तो पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा 03 किलो कीमती 45000 रूपया का पाया गया ।
इसी प्रकार गस्त के दौरान पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर मोड में एक व्यक्ति हाथ मे थैला लिये कटनी तरफ आ रहा था| जो पुलिस को देखकर घबरा गया, जिससे पूछाताछ करने पर अपना नाम ईरू पारधी पिता रामरस पारधी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुगमा गूढा ललितपुर मोहल्ला थाना रीठी का होना बताया जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 400 ग्राम कीमती 30000 रूपया का होना पाया गया | सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी ईरू पारधी को गिरफ्तार किया । इसी दौरान काम्बिंग गश्त के 2 स्थाई वारंट की तामीली एवं 4 गिरफ्तारी वारंट की तामीली की गई तथा आवकारी एक्ट के अंतर्गत 3 कार्यवाहियाँ की गई । गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया | माननीय न्यायालय के आदेश से सभी क़ो जिला जेल कटनी भेज दिया गया ।
निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला, सउनि श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सतेन्द्र यादव, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी एवं संजय द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
अशोक कुमार मिश्रा
संपादक
No comments:
Post a Comment