Search

Sunday, February 18, 2024

एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर कटनी पुलिस ने अचानक शुरू की कांबिंग गश्त, 79 आरोपी गिरफ्तार

 कटनी :-  एसपी अभिजीत रंजन के निर्देश पर रविवार की रात 11:00 बजे कांबिंग गश्त शुरू की।  रात को घूमने वालों को रोककर पूछताछ की गई।

बाइक, कार सहित अन्य वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों से पूरी डिटेल ली गई।जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी गुंडा, बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक लोगों की खोज खबर ली गई ।

शहर के सभी थाना प्रभारियों ने रविवार की रात 11 बजे अपने क्षेत्र मे गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी तथा अलग थानों के विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों सहित 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में कुछ साधारण मामलों के आरोपी तथा अन्य गंभीर मामलों के फरार आरोपी शामिल हैं। रात में संदिग्ध हालत में घूमने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।


 CSP, SDOP और थाना,चौकी प्रभारियों के साथ 208 से अधिक जवान रहे सक्रिय

● 07 संदिग्धों पर हुई धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 22 स्थाई वारंटी,45 वारंटी गिरफ्तार

● आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज 46 प्रकरण पंजीबद्ध

● एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत 03 प्रकरण पंजीबद्ध 

● गुंडा चेकिंग-42,जिला बदर चेकिंग-02, निगरानी बदमाश-46,जेल रिहाई-7,

● आर्म्स एक्ट-2,MV ACT-43

● धारा 110 सीआरपीसी के तहत 09 प्रकरणों में 09 कार्यवाही


                      अशोक कुमार मिश्रा

                              संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template