कटनी :- अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के.पी. सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं |
दिनांक 18/02/2023 के सायं करीब 08/00 बजे सुरेश पटेल पिता पूरन पटेल 36 साल निवासी ग्राम पोंडी थाना मैहर जो कि अपने बड़े भाई की ससुराल करीतलाई में मेला घूमने आया हुआ था। जिसका कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ मेला घूम रहा था इस दौरान अनुज पटेल निवासी करीतलाई जो मेला में किसी लड़की को छेड़ रहा था | जिसे मना करने पर अनुज पटेल ने अपने साथी चाचा केदार पटेल निवासी कारीतलाई एवम् साथी देवा पटेल निवासी मैहर ने सुरेश पटेल को गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और अनुज पटेल ने सुरेश पटेल को पेट में तीन जगह चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन में गिर गया तो ये लोग मौके से भाग निकले । तब सुरेश पटेल के साथी, भाई निजी वाहन में तत्काल विजयराघवगढ़ अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक इलाज करवा कर जिला चिकित्सालय कटनी ले गए वहां भी पीड़ित को बेहतर इलाज हेतु हेतु जिला जबलपुर भेजना उचित समझा। जिससे पीड़ित के परिजनों ने निजी प्राईवेट अस्पताल जबलपुर में इलाज करवाना उचित समझा और लगातार इलाज जारी है। उक्त घटना की सूचना पाते हैं पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 307, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीकृत कर लिया | और केदार पटेल निवासी कारीतलाई देवा पटेल पिता छोटू पटेल ग्राम मतवारा थाना अमदरा मैहर को दिनांक 19/02/2024 को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना की वारदात कर अनुज पटेल लगातार अपने ग्रह ग्राम कारीतलाई से पुलिस की गिरफ्तारी से डर कर भाग रहा था| किंतु पुलिस ने अथक प्रयास से दिनांक 21/02/2024 सायं को अनुज पटेल पिता राम लखन पटेल उम्र 31 साल निवासी कारीतलाई को हिरासत में ले लिया था। विवेचना कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से उक्त चाकू जप्त कर, गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय विजयराघवगढ़ में पेश किया है । आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी, योगेश मिश्रा उप निरीक्षक, जगदीश पांडे कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक, मुकेश परस्ते कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, आरक्षक अंजनी झा, पप्पू प्रजापति, नीतेश सिंह, महिला सहायक उप निरीक्षक मीना, महिला आरक्षक नेहा सिंह एवम् प्रशांत विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय की रही है।
अशोक कुमार मिश्रा संपादक
No comments:
Post a Comment