Search

Sunday, February 25, 2024

नमकीन फैक्ट्री में चोरी का चंद घण्टो में खुलासा, कुठला पुलिस को मिली सफलता

कटनी :- पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन  के नेतृत्व में थाना कुठला को एक और सफलता हाथ लगी है । दिनांक 25.02.2024 क़ो शैलेन्द्र उर्फ शैलेष जैन पिता केवलचन्द्र जैन उम्र 32 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी रोड सेन्ट्रल बैंक के पास थाना कुठला नें  थाना में  आकर, मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि,  लमतरा इन्डस्ट्रीयल एरिया में  श्री जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से मेरी नमकीन फेक्ट्री है | दिनांक 24.02.2024 क़ो मैं दोपहर तीन बजे फेक्ट्री बन्द करके घर चला गया था  |आज दिनांक 25.02.2024 के सुबह सात बजे आकर देखा तो,  फैक्ट्री के बाहर एयरटेल की छतरी की तार झूल रही थी अन्दर जाकर देखा तो, ऑफिस के दरबाजे का ताला टूटा था  |और ऑफिस के अन्दर रखी टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर और पिट्ठू बैग कीमत करीब एक लाख रुपये चोरी गया है । जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अप.क्र. 195/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर जाँच सुरु की गई ।


अपराध कायमी के पश्चात थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा उप निरी. के.के. सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सुनील पाण्डेय को चोरी के सामान, और चोर का पता लगाने हेतु आदेशित किया गया, एवं टीम गठित की गई | और आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया |  टीम द्वारा तलाश सुरु कर दी गई | तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मदनपुरा में एक व्यक्ति उक्त चोरी का सामन छुपा कर रखे है | तब संदेही दीपक पटेल निवासी झुकेही तालाब के पास  थाना अमदरा हाल मदनपुरा  क़ो पकड़ा | पूछतांछ करने पर आरोपी नें बताया कि  ग्राम मदनपुरा में राम सिंह के खेत की बाड़ी में चोरी किया हुआ टैपटॉप, टीवी, प्रिंटर, पिट्ठू बैग रखे है  |  आरोपी दीपक पटेल के कब्जे से उक्त चोरी हुआ सामान बरामद कर  उसे गिरफ्तार  कर लिया गया |   और पूछतांछ जारी है ।

  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनोज केडिया व  नगर पुलिस अधीक्षक  श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के.के. सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सुनील पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपी क़ो पकड़ने  और चोरी के सामान  जप्त करने में सफलता मिली है ।

                         अशोक कुमार मिश्रा

                                संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template