Search

Sunday, February 25, 2024

संप्रेषणा नाट्य मंच के नवांकुर कलाकारों की एकल प्रस्तुति

दिनाँक 25 फरवरी 2024 को आयुध निर्माणी स्थिति संप्रेषणा नाट्य गृह, कटनी में  नवांकुर कलाकारों द्वारा हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों जैसे जयशंकर प्रसाद, हरिवंश राय बच्चन, हरिशंकर परसाई , सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, की कृतियों पर एकल प्रस्तुतियां की गई |

जिसमें संस्था के नव युवको द्वारा एक-एक कहानी और कविता का नाट्यरूपांतरण करके प्रस्तुति दी गई। संस्था द्वारा समय-समय पर नवयुवकों को प्रोत्साहित करने हेतु इस तरह के आयोजन किए जाते रहते हैं, आज की इस प्रस्तुति में संस्था के शिवम रजक,  हर्ष श्रीवास्तव, कृतिका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, युग रजक , खुशी शाक्य के द्वारा एकल प्रस्तुति की गई जिसे उपस्थित दर्शकों ने करतल ध्वनि से खूब सराहा ।
अशोक कुमार मिश्रा 
संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template