Search

Monday, February 26, 2024

आई०जी० जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा जिला कटनी भ्रमण कर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में ली गई बैठक

 

 अनिल सिंह कुशमाह, (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा आज दिनांक 26.02.2024 को जिला कटनी का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम  अनिल सिंह कुशवाह, (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर सलागी ली गई, उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

तत्पश्चात् पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में पुलिस के अधिकारियों की परिचयात्नक बैठक ली गई। बैठक  अभिजीत कुमार रजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कटणी, मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी,  अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद,  के०पी० सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़,  प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक अजाक कटनी, श्रीमति संध्या राजपूत रक्षित निरीक्षक कटनी तथा समस्त थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी बैतक में उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारियों से व्यक्तिशः परिचय प्राप्त किया गया।


परिचय उपरांत पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिये अपनी मुख्य प्राथमिकतायें समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारियों को बताई गई, प्राथमिकताओं में बताया गया कि आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव को शातिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी कार्यवाही की जायें, पीडित महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवेदनशीलता रखें, साथ ही कम उम्र की बालिका के साथ लैंगिक कृत्य के प्रकरणों में तत्काल आरोपी गिरफतार करें एवं विधि अनुरूप त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें। समस्त राजपत्रित पुलिन अधिकारी नव-विवाहिता मर्ग की जांच एक माह के भीतर पूर्ण कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करें। प्रत्येक थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी उनके थाने में आने वाले आवेदक / शिकायतकर्ता को स्वयं सुनेंगे। सभी प्रकार की गंभीर घटनाओं की सूचना तत्काल बरिष्ठ अधिकारी को देवें एवं घटना पर त्वरित कार्यवाही करें। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आम जनता से सौहाद्रपूर्वक व्यवहार किया जायें, उनसे शालीनतापूर्वक बात की जायें अपु.अ. /न.पु.अ./अनु अधि पुलिस एवं थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में न घूमें, ड्यूटी के दौरान निर्धारित यूनिफार्म में रहें। माननीय न्यायालयों से जारी नोटिस / वारंट को प्राथमिकता पर तामील करावें। यातायात नियमों के समुचित पालन हेतु यातायात जागरूकता अभियान एवं समझाइश दी जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति के लबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा ने करें। पुलिस अधि. / कर्मचारी जनता से अक्श व्यवहार रखें एवं निष्पक्ष कार्यवाही करें। जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही शराब की बिक्री केवल निर्धारित स्थान से हो यह भी सुनिश्चित करें। आगामी माह में महाशिवरात्रि, रमजान, होली, रामनवमी आदि त्यौहार आचार संहिता के दौरान ही मनाये जायेंगे, इन त्यौहारों के लिए अभी से सतर्कता बरते एतं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।

                          अशोक कुमार मिश्रा

                                 संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template