Search

Friday, March 29, 2024

थाना कुठला पुलिस ने आचार संहिता के दौरान साडियो से भरा ट्रक पकड़ा 76 लाख रुपये की साडिया की जप्त

कटनी :- पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टिकरवारा चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी |


तभी ट्रक क्र GJ16AV9425 टाटा 1215 को रैण्डमली रोककर चैक किया गया | तो ट्रक चालक नें बताया कि वह आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियाँ लेकर जा रहा है |जिसमें प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़िया जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया  गया । चूकी आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साडिया भरी होने से आचार सहिंता का पालन करते हुए धारा 102 Cr.PC के तहत जप्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है ।


पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि साड़ियो के जो बिल थे वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर  हैँ  | जो अलग अलग शहरों के हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि श्यामनारायण सिंह, प्र.आर. भगवत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template