Search

Saturday, March 2, 2024

थाना बरही की अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही

 

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व  अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली  वाहन पर बरही पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी । मुखबिर द्वारा दिनांक 01.03.2024 की प्रातः 06/00 बजें सूचना मिली कि ग्राम बुजबुजा बस स्टैंड के पास अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा हैं  | जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गयी तो, बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली मे रेत लोड कर परिवहन करना पाया गया | साथ ही चालक रितिक कोल पिता नरेश कोल उम्र 19 साल निवासी बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी से रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज टी.पी. खनिज विभाग की मांगी गई तो  नहीं होना बताया | ट्रैक्टर ट्राली मे चोरी की रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौका पंचनामा एवं धारा 102 जा.फौ. मे ट्रैक्टर मय ट्राली को जप्त किया गया ।

                     इसी प्रकार ग्राम बिचपुरा मेन रोड पंचायत भवन के पास बिना नम्बर का ट्रैक्टर मय ट्राली व चालक मिला जिसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम रमदमन सिह पिता फूल सिह गोड उम्र 23 साल निवासी ग्राम जाजागढ थाना बरही जिला कटनी का रहने वाला बताया जिससे ट्रैक्टर ट्राली मे लोड रेत के संबंध में टी.पी. की मांग करने नहीं होना बताया एवं ट्रैक्टर ट्राली में चोरी की रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौका पंचनामा एवं धारा 102 जा.फौ.में उपरोक्त ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त कर दोनों वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कठोर दंडात्मक कार्यवाही हेतु  कलेक्टर  खनिज शाखा कटनी को प्रतिवेदन भेजा गया है ।

अवैध रूप से रेत चोरी के विरुद्ध कार्यवाही में  प्र.आऱ.  व्यास गुप्ता, आर. जगत सिह, आर.  बृजलाल प्रजापति, आर. सतीष सिह , चालक आर. संजय पाण्डेय की मुख्य भूमिका रही ।

                       अशोक कुमार मिश्रा

                               संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template