Search

Sunday, March 3, 2024

कटनी पुलिस द्वारा देर रात्रि की गई कॉबिंग गश्त

कटनी  :- पुलिस द्वारा देर रात्रि मे कॉम्बिंग गश्त कर,  गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 108 बदमाशो को चेक करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई । 


★  73 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 29 स्थाई, 44 गिरफ्तारी तथा कई समंस भी किए तामील। 

★ अवैध शराब बेचने, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही।

 151 crpc में 02, तथा 107/116 crpc में 38/38 पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों, नकबजनों एवं निगरानीशुदा बदमाशों सहित कई चाकूबाजो और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 106 से ज्यादा गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक ।

★ अपराधियों को पकड़कर, डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत। दिनांक 02 मार्च 2024-  जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में जिले चारों अनुभागो के डीएसपी के नेतृत्व में, दिनांक 02-03 मार्च की दरमियानी रात से सुबह तक जिले के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान कटनी पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग 106 बदमाशों, असामाजिक तत्वों को चैक कर बदमाशो के विरुद्ध उचित वैधनिक कार्यवाही की गई हैं....


 कम्बिंग गस्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 73 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 29 स्थाई, 44 गिरफ्तारी और जमानती वारंट सहित कई समंस भी कराए तामील। 


इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर की वैधानिक कार्यवाही। जिसमें थाना विजयराघवगढ द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों पर 03 कार्यवाही की गई ।  कटनी पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

                       अशोक कुमार मिश्रा 
                             संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template