कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा खिडकी से सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । जानकारी अनुसार ग्राम पटवारा में पंकज पटेल द्वारा खिडकी से सट्टा खिलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी| इसी के चलते पुलिस द्वारा आरोपी पंकज पटेल पिता विनोद पटेल उम्र 21 साल ग्राम पटवारा के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 600/रुपये जप्त किया गया एवं धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई गौरतलब है कि विगत दिनो में खिडकी से सट्टा खिलाने वाले कुख्यात कबरा के विरुद्ध भी कार्यावही करते हुए उसकी खिडकी के बाहर कुठला पुलिस द्वारा दीवल खडी करवा दी गई थी इसी तरह सट्टा खिलाने वालो को कुठला पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों का दमन किया जावेगा । पुलिस द्वारा आरोपी पंकज पटेल को धारा 151 जाफौ के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment