कटनी :- रंगनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन रात्रि के लगभग 8:30 बजे एक 20 वर्षीय बालिका घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी और काफी देर हो जाने के बाद घर वापस लौट कर नहीं आई तो परिवार जनों को चिंता होने लगी और परिवार के लोग मोहल्ले आस पड़ोस और आसपास की जगह पर लड़की की पूछताछ कर उसे खोजने लगे ।और जब कहीं भी किसी भी प्रकार से पता नहीं लगा तो लड़की के पिता ने रंगनाथ थाना में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। इसी बीच लड़की के परिवार वालों ने समाजसेवी अधिवक्ता और मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन की चेयरपर्सन मंजूषा गौतम से मुलाकात की और पूरी घटना की विधीवत जानकारी देते हुए अपनी लड़की को खोजने के लिए मदद की गुहार लगाई। समाज सेवी मंजूषा गौतम ने उनकी कही गई पूरी बातों को बहुत ही गंभीरता से सुना और समझा साथ ही लड़की के परिवार वालों को समझाया और सांत्वना देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जितनी जल्दी हो सकता है वह उनकी लड़की को सकुशल और सुरक्षित वापस लेकर आएंगे।समाज सेवी मंजूषा गौतम ने तुरंत ही रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव से संपर्क करके इस संबंध में पूरी जानकारी ली। थाना प्रभारी नवीन नामदेव ,और उनकी समस्त टीम और समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कड़ी मेहनत और आपसी सूझबूझ के साथ केवल चार दिनों में ही लड़की का पता लगा लिया।
समाजसेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की का प्रेमी जो कि हरियाणा के रोहतक जिले से था । वह लड़का 8 मार्च को कटनी आया और रात्रि लगभग 8:30 बजे लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। जब तक लड़की के माता-पिता समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लड़की घर से जा चुकी थी। जैसे ही परिवार वालों को खबर हुई तो तुरंत उन्होंने लड़की की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई। लड़की को खोजकर कुशल और सुरक्षित कटनी लाया गया और उसके परिवार वालों को लड़की को सौंप दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में हरियाणा रोहतक से समाजसेवी अधिवक्ता सुषमा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा | सभी के अथक प्रयास से लड़की की सकुशल घर वापसी हुई । रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने समाज को संदेश देते हुए कहा है कि हर माता-पिता को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उनकी गतिविधियों को बीच-बीच में देखते रहना चाहिए और समझाइए देते रहना चाहिए। जिससे कि बच्चे गलत रास्ते में ना भटके और आगे किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना में न फंसे इसके लिए मां-बाप का बच्चों से साथ दोस्ताना व्यवहार होना बहुत जरूरी है। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने समाज और शहर को संदेश देते हुए कहा है जब बच्चे हमारी बराबरी के हो जाते हैं तो हर माता-पिता को अपने बच्चों के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करना चाहिए । जिससे कि बच्चे हमसे हर तरह की बातों को आपस में शेयर कर सकें। ऐसा करने से बच्चे अपने मन की बातों को माता-पिता से बता सकते हैं। और भविष्य में कभी-कभी ऐसी होने वाली घटनाओं से हम अपने बच्चों को सुरक्षित बचा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment