Search

Thursday, April 18, 2024

आचार संहिता के दौरान बोलेरो से 1 लाख 79 हजार 500 रुपये बरामद, कुठला थाना क्षेत्र की घटना

 

कटनी :- कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में एसएसटी खडौला चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी |


तभी बोलेरो वाहन क्रमांक MP19TJ429 को रोककर चैक किया गया | तो बोलेरो वाहन में नगदी 1,79,500 रुपये नगद पाये गये  । चूकी आचार संहिता लगी होने से बोलेरो में बड़ी तादात में रुपये होने से रुपयो के संबंध में सतीश पिता सोखी लाल चौधरी निवासी इमलिया थाना माधवनगर ने कियोस्क बैंक संचालित करना बताया|   तो पुलिस ने प्रारंभिक जाँच शुरू की जिसमें बैध दस्तावेज होना पाया गया |जिसके बाद  उक्त राशि को मालिक के सुपुर्द किया गया ।


संपूर्ण कार्यवाही में सैल टेक्स विभाग से जानी जैकब एवं पुलिस स्टाफ सउनि प्रहलाद पैकरा, आरक्षक रुपेश यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


                       अशोक कुमार मिश्रा

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template