कटनी :- कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहन चैकिंग की जा रही थी |
चैकिंग के दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक MP-21-ZC-3586 को रोककर चैक किया गया तो बोलेरो वाहन में बैठे जितेन्द्र सिंह पिता श्यामवीर सिंह निवासी वरेण्डा थाना मनसुक कापरा जिला आगरा उ.प्र के बैग से नगदी 525000 रुपये मिले । चूंकी आचार संहिता लगी होने से,बोलेरो में बड़ी तादात में रुपये होने से, रुपयो के संबंध में जितेन्द्र सिंह से पूछतांछ की गई तो, बताया गया कि,वो धनलक्ष्मी कंपनी में काम करता है,और यह जो पैसा है वो, कंपनी का पैसा है जिसे वह बरही से कटनी कार्यालय में जमा करने हेतु लेकर जा रहा है|साथ ही उक्त रुपये के संबंध में दस्तावेज पेश किया जो पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में बैध दस्तावेज होना पाया जिसके बाद उक्त राशि को जितेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें थाना से उनि. विनोद सिंह , आर. सतेन्द्र सिंह आर. अजय पाठक एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
संयोजक
No comments:
Post a Comment