कटनी :- थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अपहृता उम्र 16 वर्षीय बालिका को 24 घण्टे के अन्दर नान्ता कोटा (राजस्थान) से दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया, जिसके बाद परिवारजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई |
दिनांक 22.04.2024 को पीड़ित निवासी माधवनगर के द्वारा बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताये कही चली गई है । पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल ही अपराध धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्व कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक तलाश पतासाजी करते हुए अपने मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी रूप से पातासाजी की तो पता चला कि अपहृता बालिका राजस्थान जाने वाली ट्रेन में बैठे हुए जा रही है। सम्बन्धित थाना आर पी एफ/ जीआरपी को सूचित करते हुए बालिका को नान्ता कोटा (राजस्थान) पहुंचीं जिसे संयुक्त टीम की मदद से सकुशल दस्तयाब कर लिया। बालिका को दस्तयाब कर माता पिता को सौंपा गया है। बच्ची को सकुशल पाकर माता पिता ने माधवनगर पुलिस की भूरी भूरी प्रसंशा की है।
अपहृता की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, सउनि शषि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा साइबर सेल, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक अमित पाण्डेय की अहम भूमिका रही है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment