Search

Wednesday, April 24, 2024

एक और फरार इनामी बदमाश को पकड़ने में मिली सफलता

 


कटनी :- अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी थाना माधवनगर, राकेश पटेल उप निरीक्षक एवं पुलिस स्टॉफ को 2000/_ के इनामी बदमाश को 24 घण्टे में दूसरी सफलता मिली है |


दिनांक 01/02/24 को फरियादी सुमित समुद्रे पिता सुभाष समुद्रे उम्र 28 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला  नें माधवनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी | कि दिनांक 01.02.24 के दोपहर करीब 03ः00 बजे फरियादी एवं इसकी पत्नि और बच्चे घर में थे उसी समय राज वंषकार उर्फ धर्मेन्द्र वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गौटिया, छोटू उर्फ जय चौहतवान, डग्गू उर्फ नन्दलाल कोल इसके घर के सामने आये और इसे बाहर बुलाने लगे साथ ही पुरानी बुराई को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुये फरियादी से शराब पीने के लिये 1000/-रूपये मांग रहे थे तब उसने पैसा  नहीं दिया एवं गाली देने से मना किया, और घर के अन्दर चला गया तब चारो लोग घर के अन्दर जबरन घुसकर शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे रूपये न देने पर बम पटकने की धमकी देने लगे उसी समय छोटू उर्फ जय चौहतवान ने अपने पास रखी थैली से एक बम निकालकर घर के अन्दर पटक दिया जिससे घर में रखा सामान छतिग्रस्त हो गया था। घटना के पश्चात् ही आरोपी जय उर्फ छोटू चौहतवान, छग्गू उर्फ नन्दलाल कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था किन्तु धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया घटना को अंजाम देकर घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी किये जाने का हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। 

पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार, प्रिंस उर्फ फोग्गा गोटिया  की गिरफ्तारी में सहयोग करने/कराने वाले को  2000/-रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। 24 घण्टे पूर्व ही आदतन अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ राज वंषकार घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया था। आज मुखबिर से पुनः सूचना मिली कि प्रिंस ऊर्फ फोग्गा गोंटिया बरगवां शराब की दुकान के पास देखा गया है। सूचना पर  पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया जिसे मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। 


 सराहनीय कार्य में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक राकेश पटैल एवं प्र आर के के तिवारी, आशीस श्रीवास, आरक्षक अनूप सिंह की विशेष भूमिका रही है।


                       अशोक कुमार मिश्रा

                              संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template