Search

Monday, April 15, 2024

3 किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी, थाना माधवनगर क्षेत्र की घटना।

कटनी :- थाना प्रभारी, थाना माधवनगर निरी. अनूप सिहं क़ो लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सघन चेकिंग कर अवैध मादक पदार्थों  का क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में सफ़लता मिली है ।


 दिनांक 14/04/24 को थाना प्रभारी, द्वारा पुलिस दल क़ो बल के  साथ क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग करने हेतु अलग अलग क्षेत्र में रवाना किया गया था | भ्रमण एवं चेकिंग के दौरान मुखविर  द्वारा सूचना मिली कि माधवनगर रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में संदिग्ध हालत में खड़ा है | प्राप्त सूचना की तस्दीक करने हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचते ही संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास  करने लगा| जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा तथा मौके पर उपस्थित राहगीर साक्षियों के समक्ष उसके पास मिली सफेद रंग की बोरी को चेक किया तो उस बोरी के अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला| जिससे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया तो कोई दस्तावेज व लाईसेंस न होना बताया तथा नाम व पता पूछने पर अपना नाम नंदकिशोर पिता मदनलाल यादव उम्र 45 वर्ष नि. अमीरगंज थाना माधवनगर का होना बताया। जिसके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 31,000 रुपये का जप्त कर लिया गया । आरोपी को अपराध धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में  - थाना प्रभारी माधवनगर निरी. अनूप सिंह, सउनि राजेश बागरी, आर.गौरव गिरि, रणविजय यादव, वाहन चालक ओम शिव तिवारी की सराहनीय भूमिका रहीl

                       अशोक कुमार मिश्रा

                              संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template