कटनी :- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़, वाहनों की चैकिंग, क्षेत्र के गुण्डा बदमशों की चैकिंग, जिला बदर, एनएसए की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 14.04.2024 को कॉम्बिंग गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना पर बैलट घाट कटनी निवासी अंकुश पिता रविन्द्र गोस्वामी एवं शुभम पिता बजरंगी गोस्वामी जिनके विरूद्ध पूर्व में जिला दण्डाधिकारी कटनी द्वारा 04-04 माह का जिला बदर आदेश जारी किया गया था, किन्तु दोनों आरोपियों क़ो जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते पाया गया । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 306/24 एवं अप. क्र. 307/24 धारा 188 भादवि. 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जा रही है ताकि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराया जा सके।
पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनकी टीम उनि. अरूणपाल सिंह, रामचंद्र शुक्ला, सउनि. विजय शंकर गिरी, आर.अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र बहादुर सिंह,मंसूर हुसैन, दिनेष चंद की अहम भूमिका रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment