Search

Thursday, April 4, 2024

अवैध रूप से देषी कट्टा चमकाते घूम रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्ष आचार संहिता का पालन करते हुए थाना क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण, वाहन चैकिंग, अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देषित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देषन,  अति. पुलिस अधीक्षक  एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्षन में थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 04.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुड़वारा रेल्वे स्टेषन  से सिविल लाईन जाने वाले मार्ग के किनारे पानी की टंकी के पास एक दुबला पतला लंबा सा लड़का अपने कमर में रिवाल्वर रखे हुए है। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। तो टीम के द्वारा मुड़वारा स्टेषन से सिविल लाईन जाने वाले मार्ग के पास बताए हुलिए के लड़के को घेराबंदी करके पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल सोनी पिता ओमप्रकाष सोनी उम्र 21 वर्ष नि. संतनगर पेठा गली कटनी का होना बताया। संदेही की तलाषी लेने पर कमर में 01 देषी कट्टा 315 बोर जिसमें 01 जिंदा कारतूस लोड था खोंसे हुए था। जिसे सावधानी पूर्वक अनलोड कर कब्जे में  लिया गया। आरोपी से कट्टा व जिंदा कारतूस रखने का कारण व अनुज्ञप्ति के संबंध मे पूंछा गया परंतु उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज या कारण प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत घटित करना पाए जाने पर मौके पर ही समक्ष गवाहानों के अवैध शस्त्र व कारतूस को जप्त शीलबंद कर कब्जे में लिया गया और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 279/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में पूर्व से 03 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए है। आरोपी को जे.आर पर माननीय न्यायालय में पेष किया गया है।


  उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आषीष कुमार शर्मा, उनि. रामचंद्र शुक्ला, अरूणपाल सिह, सउनि. कप्तान सिंह, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, आरक्षक पलाश दुबे, अजय सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेष चंद की अहम भूमिका रही।  पुलिस अधीक्षक  द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।


                     अशोक कुमार मिश्रा

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template