Search

Wednesday, April 3, 2024

उमरिया जिले के फरार स्थायी वांरटी को बरही पुलिस ने चोरी गयी दो मोटर सायकिल सहित घटना के चंद घंटो बाद किया गिरफ्तार

कटनी  :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है ¡ दिनांक 01/04/2024 को सत्यनारायण वंशकार पिता संतोष वंशकार निवासी बरही के व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही  में , सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.क्यू. 1907 कीमती 60000 रुपये की चोरी हो जाने की रिपोर्ट थानें में दर्ज करायी थी एवं नगर परिषद बरही कार्यालय के सामने से मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 21 एम.जी. 5715  कीमती 50,000 के  चोरी होने की रिपोर्ट संजीव सिंह चंदेल ने दिनांक 02/04/2024 को दर्ज करायी थी  | जिसे बरही थाना ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में  एक टीम गठित कर चोरी गयी मोटर सायकिल की तलाश हेतु रवाना किया | बरही कस्बा में एवं आस आस के गांवो मे मोटर सायकिल की तलाश की गयी।साथ ही  सीसीटीवी कैमरे शहर के खंगाले गये| तभी मुखबिर द्वारा सूचना पर संदेही रिंकू उर्फ दिनेश तिवारी पिता सुरेन्द्र तिवारी निवासी कुनिया  क़ो पकड़कर पूंछतांछ करने पर उसने बताया कि मेरे व्दारा विजयराघवगढ रोड बरही सीटू तिवारी की दुकाने के सामने से एक मोटर सायकिल चोरी की गई है | जो कुनिया में मंदिर के पास छिपाकर रखी है । एवं नगर परिषद कार्यालय बरही के सामने से चोरी गयी मोटर सायकिल को  बाबू क्रेसर के पीछे छिपाकर रखा हूं आरोपी से दोनो मोटर सायकिले कुल कीमती  1,10,000बरामद कर आरोपी के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोदकांत , स.उ.निरी.रामसखा वर्मा, आर. विवेक श्रीवास्तव , वाहन चालक संजय पाडेय आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


                      अशोक कुमार मिश्रा

                            संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template