Search

Monday, April 22, 2024

चार साल बाद बैंगलोर से लौटकर आया और करली चोरी थाना कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी :- कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शांति पूर्ण वातावरण बनाये एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।दिनांक 21/04/2024 को  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार में  ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति  शिव कुमार चौधरी पिता गन्नू चौधरी उम्र 26वर्ष निवासी शंकरगढ पहरुआ थाना कुठला जो धारदार लोहे का चाकू लिये घूम रहा था |जिसको गिरफ्तार किया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 19/04/2024 को पहरुआ में प्रमोद नामदेव के यहाँ से चोरी करना बताया जिसके कब्जे से मामले का मसरुका सोने चाँदी के गहने आदि जप्त किया गया है |पूर्व से उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना में चार स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गए थे जिसकी तलाश काफी समय से कुठला पुलिस द्वारा की जा रही थी । उक्त आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया । जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया ।


पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया व  नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्यामनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सतेन्द्र यादव, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत, शिशिर पाण्डेय, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, हर्षुल मिश्रा, संजय यादव एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।

         

                       अशोक कुमार मिश्रा

                              संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template