कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024, (लोकसभा क्षेत्र क्र. 12 शहडोल) में धनवाही चैक पोस्ट SST नाका का संचालन किया जा रहा है जहाँ आज दिनांक 06.04.2024 को चैकिंग के दौरान मोटर सायकल क्र. MP20NX 9086 में सवार शंकर कुशवाहा पिता लोटन कुशवाहा निवासी ग्राम छपरा तहसील मझौली जिला जबलपुर, अपने साथ एक बैग लेकर जा रहा था जिसे मौके पर धनवाही नाका में पदस्थ SST प्रभारी मोहन लाल धनका (विटनरी फील्ड आफिसर) स.उ.नि. गोपाल सिंह, सैनिक देवेन्द्र बाजपेई द्वारा रोककर चैक किया गया | जिसके बैग के अन्दर 796752/- (सात लाख छियान्नवे हजार सात सौ 52 रूपये) पाये गये उक्त राशि के सम्बन्ध में जब शंकर कुशवाहा से पूछताछ की गई जिसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिस राशि 796752/- को मौके पर विधिवत जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी उमरियापान एवं SST टीम मोहन लाल धनका, स.उ.नि. गोपाल सिंह, सैनिक देवेन्द्र बाजपेई कैमरा मैने बबलू राम लोधी ग्राम कोटवार सुरेश दाहिया की विशेष भूमिका रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment