कटनी :- प्रदेश मे हो रही लगातार आकस्मिक आगजनी/ विस्फोटक दुर्घटनाओ को देखते हुये, पुलिस मुख्यालय भोपाल, एवं पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. संतोष डेहरिया और उ.पुअ. मुख्या. उमराव सिह के द्वारा, दुर्घटनाओ पर कारगर रोक लगाने हेतु लगातार समुचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, जिसके तारतम्य मे दिनाक 28/05/24 को थाना रीठी पुलिस द्वारा साय कालीन क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम देवरीकला मे मुखिबर सूचना पर से सावन किराना स्टोर देवरीकला जो की घनी आबादी के बीच मे स्थित है को चैक किये जाने पर किराना दुकान के अंदर अति ज्वलनशील इण्डेन कंपनी के कुल 08 नग एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर (05 नग खाली एवं 03 नग भरे शीलबंद) भंडारित करना पाये गये, जिनकी सुरक्षा के कोई उपाय नही पाये गये, न ही भंडारण हेतु किसी प्रकार के वैध दस्तावेज ही पाये गये। जिस पर मौके से स्थानीयजनो की उपस्थिति मे विधिवत जप्ती/पंचनामा कार्यवाही कर दुकान संचालक सावन राय एवं साजन राय पिता शिवशंकर राय दोनो निवासी देवरीकला के विरुध्द अपराध धारा 285 ताहि. एवं 3/7 ईसी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। पूरे गांव को संभावित भीषण दुर्घटना से बचाने के लिये स्थानीयजनो ने पुलिस की इस कार्यवाही की मुक्तकंठो से सराहना की है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में राजेन्द्र मिश्रा, सउनि दिनेश सिह चौहान, चूरामणी पाण्डेय, प्र.आर. भोलेशंकर हल्दकार, भोला गुप्ता, आर. जफर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment