Search

Wednesday, May 29, 2024

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कटनी पुलिस की कांबिंग गस्त, 29 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

कटनी :- पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन नें, कांबिंग  गस्त भ्रमण पर, शहरी थाना/ चौकी प्रभारी एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को स्वयं ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु दिए निर्देश| 


अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक द्वारा, गत रात्रि में जिले के समस्त, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, एवं थाना/ चौकी प्रभारी को, अपने बल सहित कांबिंग गस्त करने, एवं अपराधियों के विरुद्ध, सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही स्वयं भी शहरी थाना/ चौकी प्रभारियों क़ो मय बल  कंट्रोल रूम कटनी में,एकत्रित कर गणना ली गई, साथ ही अपराधियों के विरुद्ध, सघन चेकिंग करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए | एवं स्वयं भी पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं रेस्टोरेंट तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर सख्त हिदायत दी गई। 


    डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक, एवं शहर के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा बल के साथ  कांबिंग गस्त की गई।


कांबिंग गश्त में 215  पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे |


 गस्त के दौरान की गई कार्यवाही

गिरफ्तारी वारंटी- 21 गिरफ्तार ,

स्थाई वारंटी- 08 गिरफ्तार ,


गुंडा चेकिंग - 62 चेक किए गए,

जिला बदर चेकिंग - 06 चेक किए गए,


निगरानी बदमाश- 52 चेक किए गए,


जेल रिहाई - 05 चेक किए गए,


आबकारी अधिनियम अंतर्गत  - 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।


जुआ अधिनियम अंतर्गत  - 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।


34 पुलिस एक्ट अंतर्गत - 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।


प्रतिबंधात्मक कार्यवाही- धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत 09 प्रकरण 09 आरोपी,  धारा 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत 82 प्रकरण, धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।


कांबिंग गश्त दौरान जिले के समस्त थाना अंतर्गत पुलिस व्दारा ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।

 पूरे जिले में राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा दल-बल के साथ कांबिंग गश्त गई |


      


                      अशोक कुमार मिश्रा    

                             संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template