Search

Sunday, May 19, 2024

नेशनल हाईवे पर मवेशी/आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी की पहल

 

कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओ का एक प्रमुख कारण रात्रि के समय वाहन के सामने अचानक जानवर आ जाना या चालक को सड़क पर बैठे जानवर न दिखना है। इन दुर्घटनाओं में न केवल जन मानस की हानि होती है अपितु मूक पशुओ की भी मृत्यु हो जाती है। इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से व चौकी की टीम सउनि राजेश कोरी आरक्षक अंकित आर्मो, दीपक चक्रवर्ती एवं घनश्याम निषाद द्वारा सड़क पर बैठे आवारा पशुओ के सींग पर रेडियम टेप लगाया गया । ग्राम मझगवा एवं पठरा  में ग्रामीणों से जनसंवाद कर  उन्हे अपने मवेशी सड़क पर न छोड़ने हेतु समझाईश दी गई सड़क पर बैठे आवारा पशुओ को यथासंभव सड़क से अलग करने हेतु अपील की गयी जिससे सड़क दुर्घटनाओं से आमजन व पशुधन दोनों की सुरक्षा हो सके।



                        अशोक कुमार मिश्रा

                                संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template