इस दौरान उन्होंने वर्ष 2014 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्रीय चुनावी प्रभारी रहे, एवं कृषि मंत्रालय (भारत सरकार) के आईसीएआर के सदस्य देवेंद्र सिंह से,उनके काशी स्थित धनवंतरी वनस्पति अनुसंधान केंद्र पर मुलाकात की, और चुनाव संबंधित विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात के दौरान देवेंद्र सिंह ने अर्पित पोद्दार को सर्पगंधा का औषधीय पौधा, और लीची का शहद भेंट भी किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर, अर्पित पोद्दार का यह भी कहना है कि, 'अबकी बार, 400 पार' का नारा अब हकीकत दिखने लगा है। मतदाताओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर,लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया,वह दर्शाता है कि केंद्र में पुनः,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
अर्पित पोद्दार इससे पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरे देश में विभिन्न चुनावी अभियानों में सफलतापूर्वक अपना योगदान देते रहे हैं।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment