कटनी :- अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर दिनांक 31.05.2024 की दरम्यानी रात्रि में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं पवन कुशवाहा तथा कमल परस्ते सहायक माइनिंग अधिकारी कटनी के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा चाका कुठला, विजयराघवगढ़ एवं बरही थाना क्षेत्र तथा हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रोड से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 80-90 वाहनों को चेक किया गया,| आकस्मिक चेकिंग दौरान अवैध खनिज परिवहन एवं आवश्यकता से अधिक ओवरलोड 06 हाईवा ट्रक वाहन पकड़े गए, जिसमें से चार गाड़ियों में रेत, 01 वाहन में गिट्टी, 01 वाहन बॉक्साइट लोड था , जिनपर कार्यवाही की गई है। मौके पर जप्ती कार्यवाही कर 02 हाइवा ट्रक को थाना विजयराघवगढ़, 03 हाइवा ट्रक को थाना बरही एवं 01 हाइवा ट्रक को थाना कुठला में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में ओवरलोड एवं अवैध खनिज का परिवहन करना पाए जाने पर 09 ट्रक हाईवा वाहनों को जप्त कर सख्त कार्रवाई की गई है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment