Search

Tuesday, October 1, 2024

प्रसाद की बूंदी खाकर अस्वस्थ हुए गनियारी स्कूल के 24 छात्र उमरियापान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज,मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व बूंदी का लिया नमूना, नमूना जांच हेतु भेजा जायेगा भोपाल की राज्य प्रयोगशाला लैब

 

कटनी  - विकासखंड ढीमरखेड़ा के शासकीय हाईस्कूल गनियारी के परिसर मे संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल के 24 छात्रों ने सोमवार को तकरीबन दोपहर 12ः30 से 1 बजे के बीच यहां की रसोइया राजकुमारी सेन द्वारा वितरित प्रसाद के रूप में बूंदी खाने के बाद गले मे खराश व गर्दन में दर्द तथा सीने मे जलन व दर्द शुरू होनें की जानकारी शिक्षकों को दी। 

इधर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा सोमवार को कटनी मे ली जा रही समय - सीमा बैठक के दौरान ही एस.डी.एम ढीमरखेड़ा द्वारा उन्हें प्रसाद की बूंदी खाने के बाद छात्रों के अस्वस्थ होनें की जानकारी दी । इस पर कलेक्टर दिलप यादव ने तत्काल छात्रों के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लेकर छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान उपचार हेतु भिजवानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्वरित रूप से एस.डी.एम को भी मौके पर पहुंचनें के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कर छुट्टी कर दी गई है। यहां के बी.एम.ओ डॉ बी.के.प्रसाद ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ को कोई खतरा नहीं है। सभी के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है। वे पूर्ण रूपेण स्वस्थ है। बीएम ओ ने बताया कि कुछ छात्रों को प्रारंभिक उपचार देकर और कुछ को ग्लूकोज स्लाईन की ड्रिप लगाई गई है। सभी छात्र प्राथमिक कक्षाओं से है। इनमें से केवल एक छात्रा कक्षा आठवीं की है।

कलेक्टर दिलीप यादव ने एस.डी.एम विंकी सिंहमारे को स्कूल की महिला रसोईया राजकुमारी सेन द्वारा छात्रों को वितरित किये गए बूंदी और स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व मसाला आदि का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी से संकलित करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी.साहू ने यहां पहुंचकर बूंदी और स्कूल में बनाये जानें वाले मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री व गरम मसालों व बैगन आदि की जब्ती बनाया और इसके नमूनों को जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य प्रयोगशाला भेजनें की कार्यवाही की।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template