Search

Tuesday, October 1, 2024

चौकी खितौली थाना बरही द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया चोरी का खुलासा

कटनी,:- चौकी प्रभारी के.के पटेल एवं उनकी टीम ने चंद घंटो में किया चोरी का खुलासा  जानकारी अनुसार दिनांक 30.9.2024 को आवेदक राजभान सिंह एवं अन्य निवासी ग्राम खितौली थाना बरही नें चौकी आकर रिपोर्ट की  कि दिनांक 29.9.2024 को रात्रि में उसके ट्रैक्टर की हिच एवं डाबर पट्टी एवं पड़ोसी अभिलाष सिंह, भोला, गौरव सोनी, कपिल गुप्ता एवं शीतल चौधरी के ट्रैक्टर की हिच एवं डाबरपट्टी चोरी हो गई है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साथ ही इस घटना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम खितौली में रहने वाले राहुल कुशवाहा से घटना के संबंध में पूछताछ की गई एवं विधि विरुद्ध बालक  से उसके परिजन की उपस्थिति में पूछताछ की गई राहुल कुशवाहा एवं विधि विरुद्ध बालक ने ट्रैक्टर की हिच एवं डाबरपट्टी  चोरी करना स्वीकार किया जिनकी निशादेही पर चोरी किया गया समान 05 नग ट्रैक्टर की हिच एवं 04 नग डावरपट्टी कुल  कीमती 62000 रुपए  जप्त किया  गया                    

   संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा ,आरक्षक अंकित बड़गैयां ,आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल, सैनिक बृजेश सिंह ,मोहन यादव ,सैनिक श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template