Search

Friday, October 4, 2024

कटनी जिला अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगणों द्वारा सिहोरा नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव एंव पुस्तकालय सचिव का आत्मीय भव्य स्वागत व सम्मान किया गया

तेज खबर कटनी :- विगत दिनों सिहोरा तहसील न्यायालय परिसर मे  चुनाव परिणाम घोषित हुए सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियो का बडे हर्षोल्लास के साथ मिलकर स्वागत-सत्कार और सम्मान किया गया .

इसी संदर्भ में कटनी जिला न्यायालय परिसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व मे सिहोरा तहसील न्यायालय के नवनिर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारीगणों का जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आत्मीय भव्य स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया..कार्यक्रम मे मुख्य अतिथ्य सिहोरा तहसील नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता रविदीप वैश्य,उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश मिश्रा,सचिव अधिवक्ता आंनदमणि त्रिपाठी,विगत 21 वर्षों से पुस्तकालय के पद सचिव आलोक ब्यौहार सहित अन्य अधिवक्ता साथियो की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ...उक्त अवसर पर मंचासीन अतिथियो का स्वागत-सत्कार जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला  उपाध्यक्ष अधिवक्ता संतु परौहा.कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निर्मल दुबे द्वारा नवनिर्वाचित सिहोरा अध्यक्ष  उपाध्यक्ष  सचिव और कोषाध्यक्ष अधिवक्ता साथियों का स्वागत  अभिनंदन माला पहनाकर किया इसी क्रम में सक्रिय रूप से कार्य कर रही मातृशक्ति जूनियर अधिवक्ता शिखा पांडेय ,समाजसेवी अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट देकर अतिथियों को सम्मानित किया..कार्यक्रम मे मुख्य अतिथ्य सिहोरा नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता रविदीप वैश्य ने  व  सचिव आंनदमणि कहा कि..हमारे कटनी जिले के और इसके आसपास के तहसील स्तर पर एक एक पदाधिकारीगण का प्रतिनिधित्व अवश्य ही होना चाहिए...सचिव आंनदमणि त्रिपाठी ने कहा की..हमारा एकाएक कटनी आगमन हुआ और इतने कम समय पर इतना भव्य आत्मीय सम्मान आयोजित कार्यक्रम हुआ हम सब को बेहद खुशी महसूस हुई...आशा व्यक्त कि आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ..

उक्त अवसर पर  मुख्य सराहनीय सहयोग अधिवक्ता  सुजीत द्विवेदी, अधिवक्ता  निर्मल पांडेय,अधिवक्ता शेख महमूद खान,अधिवक्ता के के गुप्ता, अधिवक्ता अजीत दुबे र,अधिवक्ता राहुल भैया सहित मीडिया प्रभारी अमन राजपाल सहित अन्य अधिवक्ता साथियो की गरिमामय उपस्थित रही...।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template