तेज खबर कटनी :- निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम के द्वारा की गई अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के आशय से तास पत्तों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते जुआ फड़ पर कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, शराब पर अंकुल लगाने के निर्देशन पर दिनांक 04, 05/10/2024 की दरम्यानी रात थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कांटी मोड़ स्थित नवनिर्मित नायरा पेट्रोल पंप के पीछे अवैध रूप से जुआ फड़ बैठने की सूचना मिलने पर देर रात्रि मौके पर पहुचकर हिकमतअमली से पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे जुआडि़यान कल्लू उर्फ राजकुमार जायसवाल पिता घसीटा जायसवाल को मौके पर हिरासत में लिया गया शेष जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गये। जुआ फड़ से 1250 रूपया एवं 04 नग मोटर साईकल कीमती 06 लाख रूपया की जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। हिरासत में लिये गये आरोपी कल्लू उर्फ राजकुमार जायसवाल पिता घसीटा जायसवाल से पूछताछ मेमोरेण्डम पर साथीदारान लाला ताम्रकार, कल्लू जोशी, अमानत खान, अजमत खान, करिया खटिक, प्रदुम खटिक, गुल्लू खान का होना बताया। सभी आरोपियों के विरूद्ध मामला धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। शेष फरार आरोपियों की तलास पुलिस टीम लगातार कर रही है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रितेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, राजकुमार शर्मा, पप्पू प्रजापति, नेहा राजपूत आरक्षक चालक मज्जू कोल की मुख्य भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment