Search

Saturday, November 23, 2024

किसानों को ज़रूरत के मुताबिक पर्याप्त मिलेगी खाद, ज़िले के लिए नीम कोटेड यूरिया खाद की एक रैक आई , झुकेही रैक पाइंट पहुंची कटनी जिले के लिए 1121 मीट्रिक टन यूरिया

तेज खबर कटनी। :- जिले में वर्तमान में जारी खेती -किसानी कार्य के मद्देनजर किसानों की मांग वाली उर्वरक यूरिया खाद की शनिवार को एक  रैक झुकेही रैक पाइंट पर आ गई है। इस रैक के आने से जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता हो जायेगी । इससे किसानों को स्थानीय स्तर पर ही उनकी मांग के अनुरूप खाद मिल सकेगी।

   कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की वजह से कटनी जिले के लिए एक हजार 121 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया की रैक आ गई है।नीम कोटेड यूरिया उर्वरक की रैक झुकेही रैक पाइंट पर शनिवार की शाम लग गई है। जहां से परिवहन कर यूरिया जिले में लाई जा रही है। कलेक्टर दिलीप यादव ने किसानों के हितों और उनसे सीधे सरोकार रखने वाले खाद एवं बीज की उपलब्धता जैसे विषयों के प्रति पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने कृषि,  सहकारिता,मप्र विपणन संघ एवं एम पी एग्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है।

      ज़िला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रैक से आई नीम कोटेड यूरिया में से कटनी डबल लाक केन्द्र के लिए 520 मीट्रिक टन, बहोरीबंद डबल लाक केन्द्र के लिए 421 मीट्रिक टन और सी एम एस मार्केटिंग सोसायटी कृषि उपज मंडी कटनी को  60मीट्रिक टन और उमरियापान ढीमरखेड़ा को भी 60 मीट्रिक टन एवं एम पी एग्रो कटनी को 60मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की जायेगी। जिससे यहां के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उनकी जरूरत के मुताबिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

                       कलेक्टर के निर्देश

        कलेक्टर दिलीप यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रबी फसल की बोनी के मद्देनजर विक्रय केन्द्रों में प्रतिदिन खाद की उपलब्धता, उर्वरक विक्रय केन्द्रों की नियमित निगरानी और दुकान के बाहर सूचना पटल पर उपलब्ध खाद की मात्रा और दर सूची लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पूर्व में जारी निर्देश के तहत प्रत्येक खाद विक्रय केन्द्र की निगरानी के लिए कर्मचारी की तैनाती भी सुनिश्चित करें ।

        खाद बिक्री केंद्रों में लगवायें दर सूची का बोर्ड

   कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने सभी खाद दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बोर्ड में प्रत्येक उर्वरक की उपलब्ध मात्रा का विवरण और इसी के सामने उर्वरक की दर लिखवाने की हिदायत कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया है।                   

                           यहां देवें सूचना

         कलेक्टर दिलीप यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद ,बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत या खाद ,बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं।






अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template