Search

Saturday, November 23, 2024

कटनी का बहुचर्चित ASEC चिट फंड कंपनी घोटाला, 200 दिन में पैसा डबल करने का लालच देने वाला मास्टरमाइंड कुठला पुलिस की गिरफ्त में

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबी अवधि से लंबित चल रहे 420 भादवि. के मामलों का निकाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा लंबे समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए सफलता प्राप्त की गई।  

जानकारी अनुसार वर्ष 2023 में लोगो को 200 दिन में अपना पैसे चार गुना करने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रुपए हड़पने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार धोखाधड़ी के एक मामले में पिछले एक साल से फरार आरोपी कुठला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी विश्वजीत सिंह पिता शमशेर सिंह निवासी भुडसा, बड़वारा के द्वारा एसेक (ASEC) इन्वेसमेंट कंपनी खोली गई थी जिसमें आरोपी लोगों को प्रतिदिन 2 प्रतिशत का ब्याज देने का वादा करता था और बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसाता था आरोपी के झांसे में आने वाले लोगों के रूपए लेकर फरार हो गया। ठगी की रकम लगभग 36 लाख रुपए बताई गई थी जो पीड़ितो के सामने आने पर और भी अधिक हो सकती है। इस मामले मे पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हों चुकी है परंतु इस घोटाले का मास्टरमाइंड एफआईआर के बाद से ही फरार था। इस चौथे मुख्य आरोपी विश्वजीत सिंह को पुलिस नें शुक्रवार को गिरफ्तार किया जिसमे बाद उसे  न्यायालय पेश किया गया। आरोपी वर्तमान में पुलित रिमांड पर है जिससे पूछताछ की जा रही है। कुठला पुलिस पीड़ितो से अपील करती है कि जो भी इस कंपनी से पीड़ित हो वे थाने आकर संपर्क करें।

 इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे व उनकी टीम उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रआर. अजय यादव, नंदकिशोर व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template