Search

Friday, November 22, 2024

शराब पीने पिलाने और बेचने वालों की खैर नहींअवैध शराब के खिलाफ चलता रहेगा कुठला पुलिस का अभियान

तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2024 को कुठला पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की है । जिसमें आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी सूरज निषाद पिता मोहन निषाद निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला के कब्जे से एक मसाला शराब, चिप्स का पैकेट नगद 210 रुपये, आरोपी कैलाश पिता रामलाल यादव उम्र 38 साल निवासी सलैया फाटक के कब्जे से एक देशी प्लेन का आधा पाव डिस्पोजल पानी पाउच, गणेश निषाद पिता जगन्नाथ निषाद उम्र 60 साल निवासी इन्द्रानगर कुठला के कब्जे से 1 पाव देशी प्लेन शराब, नमकीन,पानी पाउच, डिस्पोजल, विमल निषाद पिता मुन्ना लाल निषाद उम्र 23 साल निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से  लाल मसाला शराब एक पाव ,डिस्पोजल एवं रोहित चौधरी पिता रामचरण चौधरी उम्र 30 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला के कब्जे 1 पाव देशी लाल मसाला शराब, नमकीन,पानी पाउच, डिस्पोजल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 36(सी),एवं परसराम पटेल पिता हरप्रसाद पटेल उम्र 41 साल निवासी मतवार पडरिया थाना कुठला के कब्जे से 19 पाव देशी लाल मसाला शराब बरामद कर धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । अवैध शराब के बीच कुठला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा । 

      सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, भगवत, राहुल सिंह, शिवशंकर दुबे, विजय प्रजापति आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template