Search

Monday, November 11, 2024

रेलवे ट्रैक पर हुए घटना पर माधवनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही चार को भेजा जेल

तेज खबर कटनी :- अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक दुखद घटना में, एक नाबालिग लड़की की रेलवे ट्रैक पर मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी  में पेश किया है।

       माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक्षा चंदेल एवं पुलिस टीम ने मृतिका करिश्मा रजक के साथ हुए अत्याचार की जांच की और पाया कि आरोपी मोहित चौधरी ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था और उसे गर्भवती किया था। आरोपी ने मृतिका को जान से मारने की धमकी दी थी और उसे अपने घर में रखा हुआ था। आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों, बिमला चौधरी, रामगोपाल चौधरी और राहुल चौधरी ने भी मृतिका को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में अपराध धारा 107, 65(1), 64(2) (1), 127(2), 127(4), 87, 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/4(2), 5(j) (ii)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेस किया जहाँ से माननीय न्यायालय के द्वारा चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

          सम्पूर्ण कार्यवाही में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर, प्रतिक्षा चंदेल उप निरीक्षक, आरक्षक अनूप सिंह, पंकज सिंह, आदर्श सिंह, महिला आरक्षक नीलम केशरवानी एवं राम चरन की सराहनीय भूमिका रही है। 

         पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार कुमार रंजन ने इस मामले में कहा है कि इस घटना से सभी को सबक लेना चाहिए और बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। पुलिस महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template