Search

Tuesday, November 12, 2024

जिला पुलिस कटनी अपहरण जैसे गंभीर मामलों में तत्परता से कार्य कर जनमानस में कायम कर रही विश्वास, नाबालिक बालिका सहित एक युवती को चित्रकूट से ढूंढने में माधव नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

तेज खबर कटनी :- अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के भीतर अपहर्ता को सकुशल खोज निकालने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

          जानकारी अनुसार थाना माधव नगर क्षेत्र निवासी ने अपनी नाबालिग बेटी 16 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 08 नवंबर 2024 को सुबह काम पर जाने के बाद शाम 6:00 बजे पड़ोसी के माध्यम से पता चला कि उसकी बेटी और उनकी सहेली  (18 वर्ष) घर से लापता हैं। परिवार एवं पड़ोसियों में पता तलाश के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। संदेह जताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा।

      गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने एक विशेष टीम को तैयार किया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह, आरक्षक भानू प्रकाश पांडे  शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर तलाश की और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। तत्परता एवं सटीकता के साथ टीम ने चित्रकूट , में जाकर दोनों लड़कियों को सकुशल खोज निकाला गया ।

पुलिस टीम की तत्परता और कुशलता से की गई इस कार्यवाही की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। जिला पुलिस कटनी अपहरण जैसे गंभीर मामलों में तत्परता से कार्य कर जनमानस में विश्वास कायम कर रही है।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template