Search

Monday, December 9, 2024

राष्ट्रीय पल्स पोलियों महाअभियान को सफल बनाने समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा यू पी एच सी प्रेमनगर मे बूथ लगाकर लगभग 150 नन्हे मुन्ने बच्चों को पिलाई दों बूदं जिंदगी की दवा

तेज खबर कटनी :- सम्पूर्ण भारत वर्ष मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान 8 दिसम्बर से लेकर 10  दिसंबर तक चलाया जा रहा है  

इसी संदर्भ में कटनी जिला प्रशासन द्वारा  पल्स पोलियों महाअभियान के तहत समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा तिलक काॅलेज रोड खिरहनी स्थित यू पी एच सी प्रेमनगर में  सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति मध्यप्रदेश कटनी द्वारा पल्स पोलियो बूथ लगाकर लगभग 150 नन्हे मुन्ने बच्चो को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई..कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ संयुक्त संचालक डाॅ भरत कुमार खटीक, मुख्यचिकित्सक CHMO डाॅ आरके अठ्रया,DHO डाॅ शोभा चौधरी,डाॅ समीर सिंघई, RIDm नितिन तपा,अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए के मेहरा सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सैनी,डाॅ अरूण शुक्ला  सहित अन्य गणमान्य मातृशक्तियों की उपस्थित में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने आसपास साफ-सफाई रखने और अपने अपने बच्चों को 0 से लेकर 5 साल तक के नन्हे मुन्ने बच्चों को मुख्य अतिथि अधीक्षक ए के मेहरा एंव पालक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक दी गई  उक्त अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को  राष्ट्रीय पल्स पोलिया दो बूंद जिंदगी की दवा का महत्व बताया और बच्चो का स्वास्थ्य अच्छा हो सुरक्षित हो.पल्स पोलियो की दवा अवश्य ही पिलाने बूथ पर लेकर आए 

आइए आप हम सब मिलकर इस पल्स पोलियो महाअभियान में विशेष सहयोग देकर अपने भारत वर्ष को पोलियो मुक्त बनाए इस अवसर पर विशेष सराहनीय सहयोग शहरी ANM सुलोचना सिंह,शहरी आशा कार्यकर्ता श्रीमति गौरी गोस्वामी,सुश्री जया बर्मन. श्रीमति सिया भगत, सुनील सिंह,ओमकार चौधरी,भगत सिंह ठाकुर,गौरलाल,कैलाश यादव,श्रीमतिपान बाई,मौजीलाल चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई..।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template