Search

Sunday, December 8, 2024

अंतरराष्ट्रीय भारत विज्ञान महोत्सव गोहाटी (असम) में सम्मानित हुई अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम

तेज खबर कटनी :- विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय द्वारा 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव गुहाटी असम में आईआई टी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश कटनी जिले की  हमेशा सक्रिय और लगनशील मेहनती निस्वार्थ भाव से गरीब बेसहारा, जरुरत मंदो की मदद करने वाली समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम को भारत सरकार के द्वारा आमंत्रित किया गया था । इस महोत्सव का शुभारंभ असम के मुख्यमंत्री  हेमंत विश्व शर्मा , एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  मंत्री जितेंद्र कुमार , सहित पूरे देश एवं अन्य देशों के वैज्ञानिकों ने किया। इस महोत्सव में विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि रखने वाले अध्यापक शिक्षकों छात्रोंने भी बड़ी संख्या में से सहभागिता निभाई। अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव असम गुहाटी आई आई टी यूनिवर्सिटी में कटनी मध्य प्रदेश से मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम को सम्मानित किया गया। एक तरफ जहां एनआईओएसएम भारत की विभा वाणी के सदस्य सामाजिक संगठनों के बीच जहां अपने विचारों को प्रसारित किया वहीं विज्ञान के क्षेत्र में हो रही प्रगति से संबंधित स्थलों का निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के बैठक में अपने  विचारों को व्यक्त करते हुए अपनी सहभागिता निभाकर कटनी जिले एवं मध्य प्रदेश के नाम को गौरवान्वित कर कटनी जिले का नाम रोशन किया।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template