तेज खबर कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 06 दिसम्बर को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । जानकारी अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान अमरा डांड मंटोला रोड पर यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे बैठा मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम शक्ति सिंह पिता कुश सिह उम्र 20 साल निवासी पथरेहटा (खिरहनी) थाना बरही जिला कटनी का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा । जिसकी तलाशी राहगीर पंचानो के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही शक्ति सिंह पारधी के पास मिले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले के अंदर खाखी रंग के शैलो टेप मे लिपटे पांच पैकिट रखे पाये गये । उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसके पास से दो शील बन्द पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 09 किलो 555 ग्राम कीमत लगभग 1,00,000 रुपये मिला, जिसे पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक रविशुक्ला, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, भगवत चौधरी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment