तेज खबर कटनी :- नेशनल हाईवे पर अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालक हेलमेट न लगाने के कारण सर में चोट लगने से अपनी जान गवाँ देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास के स्टाफ द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। आज दिनांक 05.12.2024 यातायात जागरूकता अभियान के तहत चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का महत्व बताया गया एवं हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने की शपथ दिलायी गयी ।
विशेष अभियान के अन्तर्गत बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर 06 वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194(डी) के अंतर्गत चालान बनाकर ₹1800 समन शुल्क जमा कराया गया एवं वाहन क्रमांक MP19ZJ5163 का वाहन चालक दिलराज सिंह पिता सुख निधान निवासी अमदरा शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर माननीय न्यायालय हेतु मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं के अन्तर्गत 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर ₹2500 समन शुल्क जमा कराया गया। समस्त कार्यवाही में चौकी से सउनि राजेश कोरी एवं आरक्षक घनश्याम निषाद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment