Search

Tuesday, January 14, 2025

माता सीता जी की जन्म स्थली बिहार मिथिला दरभंगा में वरिष्ठ समाजसेवी मंजूषा गौतम को किया सम्मानित

 

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- बिहार समर्पण मिथिला द्वारा दरभंगा के दलान रिसोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में कटनी मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित अधिवक्ता समाजसेवी मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस्थापक मंजूषा गौतम को रक्तदान कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जीवन बचाने मानवता की सेवा और अनेकों जनहितेषी सामाजिक कार्यों को करने के लिए राष्ट्रीय रक्त वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन में समर्पण मिथिला संस्था ने प्रमाण पत्र, मूमेंटो एवं अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया । समाजसेवी मंजूषा गौतम ने मंच पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा उन्होंने भी कई बार रक्तदान करके लोगों की मदद की है और रक्तदान करने के लिए सभी को जागरूक करने का कार्य कर रही है उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपील की और कहा की रक्त की कमी से होने वाली मौतो को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर घर से एक रक्तदाता को आगे आना होगा तभी हम रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा कर सकते हैं। 

     इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर मृदुल कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्था मानवतावादी कार्य करने वाले देश भर से आए प्रतिनिधियों का अंतरमन की असीम गहराइयों से हार्दिक अभिनंदन करते हुए हर घर से रक्त दान हेतु रक्त वीर तैयार करके देश में रक्त समस्या समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शुभकामनाएं देता हूं। 

  इस कार्यक्रम में प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र के संस्थापक संजय कुमार बबलू ,दीदीजी फाउण्डेशन पटना बिहार से नम्रता आनंद, कानपुर देहात वरिष्ठ शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित,सहित एक सौ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था की संस्थापक वरिष्ठ आदरणीय गुंजन द्विवेदी, सचिव दीपक कुमार, और जी.एम.अनिल कुमार  ने  कहा कि हमारी संस्था आपके सुखद एवं सफल जीवन की मंगल कामना करती है। मंजूषा गौतम ने संस्था अध्यक्ष संस्था में सभी को आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template