Search

Saturday, January 18, 2025

थाना रंगनाथनगर पुलिस नें की शराब तस्करो के विरूध्द ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध शराब बिक्रय के 05 ठिकानो पर दबिश देकर किया आबकारी का मामला पंजीबद्ध

तेज खबर कटनी :- रंगनाथनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में इलाका भ्रमण एवं पैदल पेट्रोलिंग कर अवैध शराब विक्रय के ठिकानों पर दविश देते हुये 02 प्रकरण 34ए आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है । यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डाँ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई ,थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव और उनके टीम ने इस कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है । 

 पुलिस अधीक्षक के व्दारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है,इसी क्रम में 16 जवनरी 2025 को सूचना मिली कि भीमराव चौक, फारेस्टर वार्ड, शास्त्री चौक में अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है जहां स्टाफ द्वारा अवैध शराब बिक्रय के ठिकानों पर दविश दी गई जिसमें आरोपी विनोद कोरी पिता नाटी उर्फ गनेश उम्र 27 साल निवासी भीमराव चौक एंव गुल्ठानी उर्फ शंकर दयाल पिता रामप्रसाद उम्र 45 साल निवासी झर्रा टिकुरिया फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी जो अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपियो से  करीबन 75 पाव अवैध शराब जप्तकर 34 ए आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया ।  

               उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

 पुलिस की यह कार्यवाही भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template