तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर एवं पुलिस टीम ने चोरी हुई सम्पत्ति क़रीब डेढ़ लाख रुपए जप्तकर आरोपी को गिरफ़्तार करने में मिली बड़ी सफलता।
दिनांक 16/01/2025 को पशु औषधालय बिलहरी रोड, शमशान घाट के पास, झिंझरी थाना क्षेत्र माधवनगर में चोरी की एक बड़ी वारदात की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना दिनांक 12/01/2025 से 13/01/2025 के बीच सुबह 9:00 बजे के दौरान हुई, जिसमें अज्ञात चोर ने करीब ₹1,50,000 मूल्य का सामान चुरा लिया था।
माधवनगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और आरोपी मोहम्मद साजिद मोहम्मद हाशिम उम्र 54 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
इस सफलता में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, माधवनगर थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, राजेश चौधरी, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक जज यादव, आरक्षक चालक ओम शिव ने उल्लेखनीय कार्य किया। उनकी सक्रियता और उत्कृष्ट समन्वय से यह मामला सुलझाया गया।
थाना प्रभारी का वक्तव्य
माधवनगर थाना प्रभारी ने कहा, हम अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के अपराधों पर शीघ्र कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जनता से अपील
माधवनगर पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।





No comments:
Post a Comment