Search

Saturday, April 12, 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निटर्रा के हनुमान तालाब की हुई सफाई। स्वंयसेवी संस्था व समाजसेवियों ने किया श्रमदान।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला कटनी विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक 4 में कार्यरत नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरयारपुर के मो.मुस्तकीम खान एवं सदस्यों व ग्राम निटर्रा के समाजसेवियों एवं परामर्शदाता अरुण तिवारी के सहयोग से आज निटर्रा स्थित हनुमान तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल के संरक्षण हेतु जल स्त्रोतों की साफ सफाई व जल का बचत करने हेतु मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सभी अपनी अपनी सहभागिता का निर्वहन करते हुए श्रमदान कर रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जल का सरंक्षण करना हम सबके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है, बिना जल के हमारा जीवन केवल कोरी कल्पना मात्र होगा अतः हम सभी को समय रहते जल को बचाने हेतु लोगों को जागरूक करना होगा व जल स्त्रोतों को बचाने हेतु नियमित रूप से उनकी निगरानी व साफ सफाई जरूरी है। आज सभी ग्रामवासियों ने जागरूकता दिखाते हुए सार्वजनिक तालाब में अपना अपना योगदान देते हुए श्रमदान किया। इस अवसर पर परामर्शदाता अरुण तिवारी, नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम खान, उमेश चौधरी, बालकिशन चक्रवर्ती,  नरेंद्र आदिवासी, रमेश आदिवासी, आशीष कुमार ,धनंजय सिंह,  रोहित कुमार, गोविंदा , उमेश सच्चू, मुन्ना बिहार , अनुज गर्ग ,महेंद्र तिवारी व अन्य जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत मे सभी को जल सरंक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template