तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम BSW व MSW के छात्र/छात्राओं ने मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज की कक्षा संचालन के साथ साथ रीठी अध्ययन केंद्र से मुख्य बाजार से होकर जनजागरूकता रैली का आयोजन मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी, जिला कटनी के निर्देशानुसार निकाली गई। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास एवं सतत विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं द्वारा रीठी विकासखंड के समस्त ग्राम जो कि प्रयोगशाला ग्राम के रूप में चिन्हित किये गए हैं, सभी छात्र दीवार लेखन, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, सामुदायिक परिसर पर लोगों को जागरूक करते हुए जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाकर जल दूत की अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जल के सदुपयोग व जल स्त्रोतों को बचाने नदी, तालाब, नाले व नलकूपों के आसपास साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। आज की कक्षा में सभी ने my bharat app पर जलदूत का पंजीयन कर प्रमाणपत्र डाऊनलोड किया गया एवं जिन छात्र/छात्राओं के असाइनमेंट अपलोड कराये गये। इसके पश्चात वैकल्पिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पुस्तकों का वितरण किया गया। अंत मे प्रोजेक्ट वायवा के संबंध में चर्चा कर टॉपिक का चयन कराकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण के संबंध में सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोवर्धन रजक, शरद यादव, रूपा बर्मन, भावना सिंह की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था युवा सबेरा समिति, ग्राम प्रस्फुटन समिति कुदरी के सदस्यो ने सामुदायिक आधारित सहभागिता दी।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment